जोधपुर प्रेस क्लब के होली कार्यक्रम में झूमे नेता, अधिकारी और पत्रकार
शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर के पत्रकारों ने रंगों के पर्व होली को जमकर एन्जॉय किया। जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से गुरूवार को आयोजित कलमवीरों की होली कार्यक्रम में जमकर धमाल मचा। यहां पत्रकारों के साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने होली को खूब एन्जॉय किया।
होटल चंद्रा इन में हुए पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के होली स्नेह मिलन समारोह में विभिन्न कलाकारों ने शानदार होरी गीतों की प्रस्तुतियां दी तो जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने चंग की थाप पर होली को एन्जॉय किया। चंग की थाप पर थिरकते पत्रकारों के साथ यहां पहुंचे अतिथियों ने भी कदम मिलाया तो विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगा दिए। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत सहित सभी अतिथि और पत्रकार होली गीतों पर झूमते नजर आए।राज्य के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्र राठौड़, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, महापौर वनिता सेठ, महापौर कुंती परिहार, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, पूर्व जस्टिस जीके व्यास, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष त्रिभुवनसिंह भाटी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह, जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, आरएएस नवनीत कुमार, एडिशनल एसपी चक्रवर्तीसिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा, एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहन मकवाना, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक विश्नोई, अतिरिक्त महाधिवक्ता नाथूसिंह राठौड़, लघु उद्योग भारती के महावीर चौपड़ा, सुरेश बिश्नोई, नगर निगम दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान, अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, डॉ. नगेन्द्र शर्मा, भाजपा नेता भोपालसिंह बडला, शशि प्रकाश प्रजापत, जसवंतसिंह इंदा, सहित शहर के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कलाकारों की शानदार प्रस्तुति
कलमवीरों की होली कार्यक्रम में कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर सभी लोग झूम उठे। यहां बॉलीवुड सिंगर अभि दत्त, संगीतकार दीपक जोशी बटुकड़ी, श्लील गैर गायक केशव थानवी, नारायण कृष्ण व्यास, अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना प्रेरणा राठी, अनुपमा वकील, प्रसिद्ध कालबेलिया डांसर सुआ देवी कालबेलिया, गायिका नीलम सिंह, भावना डागा, गीता मेवाड़ा सहित नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना, वरिष्ठ उपााध्यक्ष शरद शर्मा, सचिव शिवप्रकाश पुरोहित, कोषाध्यक्ष डॉ मधु बैनर्जी, कार्यकारिणी सदस्य रमेश सारस्वत, लक्ष्मीकांत पुरोहित छेनू, श्रेयांस भंसाली, जितेन्द्र डूडी, भवानीसिंह गहलोत और मुकुल परिहार सहित सभी पत्रकारोें ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सिंघल ने किया।
