Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 10:35 pm

Sunday, April 20, 2025, 10:35 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नवकार जैन सोसायटी ने मनाया होली स्नेह मिलन, धनराज विनायकिया मीडिया प्रवक्ता बने

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

श्री नवकार जैन सोसायटी की ओर से होली स्नेह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। नवकार महामंत्र का जाप भी किया गया। इस मौके पर सर्व सहमति से धनराज विनायकिया को मीडिया प्रवक्ता घोषित किया गया। विश्व शांति जीव दया हमारी पहचान है आदि स्वर लहरियों के साथ श्री नवकार जैन सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित साधारण सभा बैठक में अनेक निर्णय लिए गए।

सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल भंडारी व प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने सभी को शुभकामनाएं दी। सोसाइटी के संरक्षक गौतम सिंघवी, अमरचंद लोढा, सदस्यों के नेतृत्व में विश्व शांति नवकार महामंत्र जाप श्रावक नरेश कुमार, मुकेश कुमार जैन ने किया।  सचिव महेंद्र मेहता, सुदीप बालड़ ने बताया होली स्नेह मिलन दौरान कई संस्था संगठनों से जुड़े धनराज विनायकिया को मिडिया प्रभारी पद नियुक्ति की घोषणा की गई व सामूहिक हाउजी प्रतियोगिता तथा विश्व शांति मंगल प्रार्थना की गई। उपाध्यक्ष राकेश चौरडिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र गांधी, राकेश सिंघवी विनायकिया ने बताया श्री नवकार सोसाइटी के सानिध्य में महिने में दो बार विश्व शांति नवकार महामंत्र जाप अलग अलग घरों मे सुबह 7:30 बजे से 8.30 बजे तक तथा माह के तीसरे रविवार को जीवदया कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। विनायकिया के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने अनुमोदना करते परमात्मा से प्रार्थना कि सोसाइटी देवगुरु धर्म की कृपा से इसी प्रकार विश्व शांति व जीवदया के क्षेंत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करते रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment