राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेशचंद्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मांग की है कि जिस प्रकार अलग-अलग समाज के उत्थान, उनके विकास और सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए बोर्ड या आयोग का गठन किया गया है। उसी तरह कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना चाहिये। श्रीवास्तव ने पत्र में मुख्यमंत्री को बताया कि कायस्थ समाज ने हमेशा देश निर्माण और समाज हित में योगदान दिया है, लेकिन आज भी समाज के बहुत से पुरुष, महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से संघर्ष कर रहे है। गहलोत को लिखे पत्र में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ने लिखा कि प्रदेश में कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन जल्द से जल्द किया जाना चाहिये, ताकि कायस्थ समाज पार्टी से जुड़ सकें और आने वाले चुनाव में सहयोग कर सकें।