Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:27 pm

Monday, March 24, 2025, 9:27 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

तीर्थंकर नेमिनाथ जन्म कल्याणक 21को।

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

तीर्थंकर नेमिनाथ जन्म कल्याणक उत्सव सोमवार को मनाया जाएगा। धनराज विनायकिया ने बताया कि क्रिया भवन में दिन रात नवकार महामंत्र का अखंड जाप हाे रहा है। नवकार महामंत्र की महिमा अपरंपार है। संत सिद्धचंद्र सागर महाराज ने कहा कि नवकार महामंत्र सिद्ध मंत्र है। आराधना के तहत अष्ट प्रकारी पूजा, पुष्प पूजा, आरती, मंगल दीपक आदि विभिन्न पूजाओं का विभिन्न लाभार्थी परिवार द्वारा लाभ लिया जा रहा है। विनायकिया ने बताया 21 को तीर्थकर नेमिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक निमित्त स्नात्र महा महोत्सव, 22 को दीक्षा कल्याणक निमित्त मुंबई से अतुल भाई (दाढ़ी ) शाह का अष्ट प्रकारी पूजा व अन्य विषयों पर विशेष वक्तव्य दिया जाएगा । नवकार महामंत्र की महिमा अपरंपार है। गुणगान करते मुनि सिद्धचंद्रसागर ने कहा श्रद्धापूर्वक नवकार महामंत्र का अमल करने से आधी व्याधी उपाधियों का निवारण होता है। हमें हर समय नवकार महामंत्र का स्मरण करते रहना चाहिए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment