Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:32 am

Monday, December 9, 2024, 12:32 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स व अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स व अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव ने बताया श्रीमान आईजीपी जोधपुर रेज द्वारा वाछित अपराधियो की गिरफतारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 27.08.2023 को थानाधिकारी श्री शाहिन सी आईपीएस प्रोबेशनर मय टीम द्वारा मुलजिम प्रकाष पुत्र श्री श्रवणराम विष्नोई निवासी डारो की ढाणी अरटिया खुर्द पुलिस थाना भोपालगढ के कब्जे से 24 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स व 300.83 ग्राम अफीम सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहें वाछित अपराधियो की गिरफतारी हेतु एक विशेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नवाब खान व वृताधिकारी वृत भोपालगढ़ श्री प्रेमकुमार के निर्देशन में थानाधिकारी भोपालगढ़ श्री शाहिन सी द्वारा वाछित अपराधियो की गिरफतारी हेतु व मादक पदार्थो तस्करी के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही चल रही है जिसके तहत दिनांक 27.08.2023 को श्री शाहिन सी आईपीएस प्रोबेशनर थानाधिकारी पुलिस थाना भोपालगढ को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि प्रकाष पुत्र श्री श्रवणराम विष्नोई निवासी डारो की ढाणी अरटिया खुर्द पुलिस थाना भोपालगढ जो अवैध एमडी व अफीम के धंधे में लिप्त है जो अपने घर में छुपाकर रखे है यदि तुरन्त दबीष दी जावे तो भारी मात्रा मे अवैध एमडी ड्रग्स व अफीम बरामद हो सकता हैै वगैरा मुखबीर ईतला पर थानाधिकारी शाहीन सी आईपीएस प्रोबेशनर मय जाब्ता ने मौके पर पहुच मुलजिम के कब्जे से 24 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स व 300.83 ग्राम अफीम बरामद करने मे सफलता हासिल की है।

पुरस्कृत टीम:

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्यवाही के लिये थानाधिकारी भोपालगढ़ शहीन सी आईपीएस प्रोबेशनर थानाधिकारी, हैड कानि श्री सुरेश कानिस्टेबल भागीरथ, किशनलाल, अशोक, पुखराज, महेन्द्र, इंद्रा महिला कानिस्टेबल की भूमिका रही जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment