राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर सोशल मिडिया पर फोटो व वीडियो वायरल का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि थाना हल्का क्षेत्र मे नाबालिक बच्ची के नाम से फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर नाबालिक बच्ची की समाज मे बदनामी करने की नियत से फोटो व विडियो बनाकर अशलील गाने जोडकर सोशल मिडिया पर वायरल करने का मुख्य आरोपी दिनेश माली को गिरफतार किया गया।
4 जुलाई 2023 को प्रार्थी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी बहन के नाम से किसी व्यक्ति ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना रखी है। उक्त आईडी में मेरी बहन के फोटो के साथ अश्लील ऑडियो लगाकर वीडियो अपलोड कर रहा है। तथा मेरे परिवार वालो रिश्तेदारों व परिचितों को इंस्टाग्राम पर गलत मैसेज करता है तथा भद्दे कमेन्ट करता है। जो उक्त आईडी मेरी बहन की नहीं है। उक्त आईउी अन्य व्यक्ति चला रहा है। उक्त आईडी मेरी बहन की नही है। तथा मेरी बहन को बदनाम कर रहा है। जिससे मेरी बहन मानसिक तनाव में है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर श्री मदनलाल रॉयल वृताधिकारी द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। घटनाक्रम से सम्बधित आवश्यक सूचनाए संकलित व डाटा बैस तैयार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुये उक्त फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले व्यक्ति का शीघ्र पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिस पर श्री मदन रॉयल आरपीएस वृताधिकारी औसियां के सुपरविजन मे औसियां थानाधिकारी राजूराम उनिुप., श्री लालाराम हैड कानि, श्री देवनाथ सिद्व हैड कानि व धर्माराम, कानि. गणेश की टीम गठित की जाकर तकनिकी डाटा बैस व आसूचना संकलन कर टीम द्वारा दिनांक 29.08.2023 को मुख्य अभियुक्त दिनेश टाक पुत्र श्री चम्पालाल माली निवासी बस्सीनगर बडला बासनी पुलिस थाना ओसिया को गिरफतार किया गया।
टीम का विवरण
इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले राजूराम काला उनि. थानाधिकारी थाना ओसियां, लालाराम हैड कानि., देवनाथ सिद्व हैड कानि, कानि गणेश राम, धर्माराम कानि. की मुख्य भुमिका रही जिन्हे पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।