Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 8:49 pm

Friday, February 7, 2025, 8:49 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के रहवासी, कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आज तीसरे दिन धरने पर रहे

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जैसलमेर

जैसलमेर_लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के रहवासी, कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आज तीसरे दिन धरने पर रहे। इस दौरान नगर परिषद व जिला प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए धरना स्थल पर अशोक महाराज, ओम प्रकाश वैष्णव, रूपेंद्र गोपा व आशा राम सिंधी के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया गया एवं कॉलोनी वासियों की प्यास बुझाने व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए हनुमानजी से नगर परिषद प्रशासन को सद्बुद्धि देने हेतु सबने मिलकर प्रार्थना की। इस दौरान पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आईदान सिंह भाटी भादरिया, बीजेपी नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, ट्रक यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रामगढ़, मनोहर सिंह दामोदरा , माल सिंह जामड़ा ने धरना स्थल पर पहुंच कर कॉलोनी वासियों की समस्याओं को सुना। सभी कॉलोनी वासियों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा। इस कड़ी में कल चौथे दिन नगर परिषद प्रशासन को दिन में दीपक जलाकर कॉलोनी की दुर्दशा दिखाने का प्रयत्न किया जायेगा। धरने में आज लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी विकास समिति की समस्त कार्यकारिणी के साथ साथ जेतमाल सिंह डूजासर, धूडा राम इनखिया, शंकर लाल सुथार, पदमा राम कबीरबस्ती, डॉ दामोदर खत्री, हरी शंकर शर्मा, कमल किशोर बिसानी, पन्ना लाल प्रजापत, पूनम सिंह डूजासर, थरपाल सिंह सोढा, कन्हैयालाल जंगा, हरीश चौधरी, गेमरा राम रूपसी, पूना राम कड़ेला, भवानी सिंह, प्रेम प्रकाश मामा, हमीर सिंह सोढा, किशन लाल जाखड़, मेहताब सिंह कनोई, बिरामदेव सिंह पूनमनगर, पीराराम प्रजापत, कैलाश दान, आदि बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment