राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जैसलमेर
भाजपा राजस्थान की परिवर्तन यात्रा 4 सितंबर को जैसलमेर पहुचेंगी जिसकी स्वागत तैयारी व सभा को सफल बनाने को लेकर नगर मण्डल की बेठक में चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सारदा के मार्ग दर्शन में सभी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई जिसमें गजरूप सागर महंत बाल भारती महाराज, जिला महामंत्री सुशील व्यास, जिला मंत्री महेंद्र तँवर, नगर मण्डल अध्यक्ष अरुण पुरोहित, महामन्त्री भवानी सिंह भाटी, जिला प्रवक्ता जुगल बोहरा, मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा, युवामोर्चा आई.टी.सयोजक गजेंद्र सिंह सोलंकी , जितेंद्र भूतड़ा, नेमदान चारण, कमल सिंह, उपस्थित रहे।
