Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, December 8, 2024, 11:21 pm

Sunday, December 8, 2024, 11:21 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

15 सूत्री मांग को लेकर मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जैसलमेर

जिला अध्यक्ष भंवरलाल गर्ग अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जैसलमेर ने बताया कि प्रदेश की आवाज पर चल रहे आंदोलन के द्वितीय चरण में जिला अध्यक्ष गर्ग के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्य सचिव के नाम 15 सूत्री मांग पत्र एवं ज्ञापन प्रदर्शन करके दिया गया। ज्ञापन देने में ताराचंद सेवक जिला अध्यक्ष सहायक कर्मचारी संघ जैसलमेर। रहीम खान ब्लॉक अध्यक्ष कनिष्ठ शिक्षक संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ कंप्यूटर ऑपरेटर संघ आदि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ प्रदेश के 8 लाख राज्य कर्मचारियों, निगम बोर्ड पंचायती राज संस्थाओं विभिन्न स्वायत शासन संस्थाओं के कर्मचारियों तथा संविदा कार्मिकों की मांगों से संबंधित 15 सूत्री मांग पत्र को लेकर विगत 4 वर्षों से लगातार शासन व सरकार का ध्यान आकर्षण करने को प्रयासरत रहा है। लेकिन सरकार की उपेक्षा से आक्रोशित प्रदेश के लाखों कर्मचारियों ने महासंघ के आह्वान पर 23 जनवरी 2023 को विधानसभा का घेराव कर अपनी आवाज बुलंद की थी महासंघ के सत्याग्रह आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 18 जनवरी 23 जनवरी एवं 2 मार्च 2023 को महासंघ के पदाधिकारी से वार्ता कर महासंघ के मांग पत्र एवं विभिन्न घटक संगठनों के समझौतों और सहमतियों को लागू करने के लिए शासन के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए थे। इसके उपरांत भी महासंघ के मांग पत्र की एक भी मांग और घटक संगठनों के एक भी समझौते पर आदेश जारी नहीं हुए हैं । सरकार की ऐसी उपेक्षा और वादा खिलाफी के कारण प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त है। जिसके कारण महासंघ ने पुनः चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करने का निर्णय किया है। सरकार से सादर आग्रह है कि महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र की मांगो, विभिन्न घटक संगठनों के समझौतों, तथा बजट घोषणाओं पर सकारात्मक आदेश जारी करवा कर अनुग्रहित करें अन्यथा महासंघ द्वारा किए जाने वाले निर्णायक आंदोलन की समस्या जिम्मेदारी शासन और सरकार की होगी । तृतीय चरण में माह सितंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश की राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर विशाल धरना एवं आंदोलन के आगामी चरणों की घोषणा की जाएगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment