Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:51 am

Monday, December 9, 2024, 12:51 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

गणेश वंदना के साथ विहिप स्थापना दिवस जन्माष्टमी महोत्सव शुरू 

Share This Post

वसुधैव कुटुंब कम की सोच वाला ही विश्व कल्याण की बात कर सकता है:  विहिप संगठन मंत्री 

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर शहर के सरदारपुरा सत्संग भवन से निकलने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा के तहत महोत्सव का शुभारंभ रविवार सुबह रातानाडा गणेश मंदिर पर नवल मठ के महंत सुनील महाराज के सानिध्य व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त संघचालक हरदयाल वर्मा विहिप प्रान्त संगठन मंत्री राजेश कुमार अध्यक्ष डॉ राम गोयल , डॉ के आर डऊकिया व समिति अध्यक्ष मुकेश पालीवाल द्वारा पूजा अर्चना कर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया ।

विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेश आयनी ने बताया कि महोत्सव के तहत आज सभी समिति व संघ विहिप के पदाधिकारियों द्वारा गणपति वंदना कर कार्यारंभ किया साथ ही शोभायात्रा के लिए सभी संतो महंत सहित धर्माचार्यों को निमंत्रण देकर आशीर्वचन लिया गया ।
गणेश वंदना कार्यक्रम में विहिप संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि विश्व को परिवार मान एक सूत्र में पिरोने की के साथ वसुधैव कुटुंब कम की सोच रखने वाला समाज ही विश्व कल्याण की बात कर सकता है। शोभायात्रा की सफलता बढ़ती भीड़ से नही होकर सर्वसमाज की सहभागिता समरसता का भाव के साथ हर वर्ग का प्रतिनिधित्व ही विहिप के स्थापना दिवस को सार्थक कर लोक कल्याण करेगा । कुमार ने महिला शक्ति पर बोलते हुए कहा की आज चन्द्रयान जैसे देश के महत्वपूर्ण अभियान में भी महिला का योगदान रहा तो अब महिलाएं सिर्फ घर तक नही रहकर ऐसे उत्सव महोत्सव में हिस्सा लेकर भागीदारी सुनिश्चित करने से ही हिन्दू समाज सुदृढ़ होगा ।
महोत्सव समिति के संयोजक अजय सियोटा ने बताया कि कार्यक्रम में महामंत्री ललित पारवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सीमा शर्मा कविता जैन नीलेश नागर अमन आरोड़ा अंकित पुरोहित मनन परिहार , शिवबारात अध्यक्ष मानसिंह गौड़ , संघ के विभाग कार्यवाह शम्भूसिंह सहित विहिप प्रान्त उपाध्यक्ष मानाराम विश्नोई पंकज भंडारी महेंद्र उपाध्याय दीपेश भाटी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे । जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पंवार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment