राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत महिला टीटीई ने मंगलवार को टिकट चेकिंग के दौरान ट्रेन में मिला लावारिस मोबाइल यात्री को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि मंडल पर कार्यरत टीटीआई श्रीमती जेनिस जोसेफ को मंगलवार को ट्रेन 04840,बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान एक स्मार्ट मोबाइल मिला । कोच में उसका कोई वारिस नहीं मिला मगर थोड़ी ही देर में मोबाइल पर यात्री का कॉल आया और उसने मोबाइल अपना होना बताया। जोधपुर पहुंचने और पुष्टि करने के बाद जेनिस ने मोबाइल यात्री को सकुशल लौटा दिया। यात्री ने रेलवे को धन्यवाद दिया।
