उदित भास्कर डॉट कॉम. बीकानेर
सिन्धी सिपाही समाज के संयोजक कम्मू खान परिहार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिंधी सिपाही समाज की दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को समाज की एक आम बैठक मोहन नगर मे हुई। मीटिंग में लंबी चर्चा के बाद सर्व सम्मति से तय हुआ की समाज के अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु कम्मू खान को संयोजक बनाया गया। उन्हें अपने विवेक से कमेटी बना कर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया था।
आज दिनाक 15 अक्टूबर को संयोजक कम्मू खान ने जिन सदस्यों को कोर कमेटी में शामिल किया उनकी मीटिंग की गई जिसमे उपस्थित सभी कमेटी के मेंबरों ने सर्वसम्मति से सलीम कलर को सिन्धी सिपाही समाज का अध्यक्ष घोषित करने का निर्णय लिया गया। संयोजक कम्मु खान ने बताया कि आज की मीटिंग में निम्न मेंबर उपस्थित रहे जिसमें शरीफ समेजा, सलाउदीन क्ल्लर, मो हनीफ भाटी, महबूब पड़िहार, सलीम तंवर, महबूब घल्लू, मेहंदी हसन उडवोकेट, अब्दुल रहमान कोहरी, मुसताक खान समेजा, बाबू खान शेख, शोकत अली माैजूद थे।