Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 9:01 pm

Sunday, April 20, 2025, 9:01 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पवित्र रिश्तों को मुहब्बत के साथ ज़िन्दा रखने का सन्देश देता नाटक ’एक प्यार का ड्रामा है’

Share This Post

-ओम शिवपुरी नाट्य समारोह के दूसरे दिन स्वाति व्यास के निर्देशन में साकार हुआ कहानी का रंगमंच

शिव वर्मा. जोधपुर

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के तत्वावधान में इकत्तीसवें ओम शिवपुरी नाट्य समारोह के दूसरे दिन मंगलवार की शाम स्थानीय अभिनय गुरूकुल के बैनर तले नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग डिप्लोमा धारक स्वाति व्यास के निर्देशन में हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचनाओं पर आधारित नाटक ’एक प्यार का ड्रमा है’ का मंचन हुआ।
अकादमी सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा ने बताया कि नवीनीकृत टाउन हॉल में आयोजित छः दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय नाट्य समारोह अलग अलग ज़ोनर पर आधारित नाटकों की श्रृंखला में हास्य आधारित नाटक है ’एक प्यार का ड्रामा है’। नाटक स्व. हरिशंकर परसाई के दो व्यंग्य पर आधारित है जिसमें प्रेम विवाह करने वाले युवक युवतियां और उनके माता पिता के बीच के संघर्ष की कहानी बयां करता नज़र आता है। वर्तमान में समाज का एक बड़ा वर्ग प्रेम से अधिक महत्व जाति, धर्म और परिवार को देता है। ’कहानी का रंगमंच’ शैली में पिरोये इस नाटक छोटे छोटे दृश्य दर्शकों को गुदगुदाता हुए सामाजिक ढांचे पर सांकेतिक प्रहार करते हैं।
मंच पर अलग अलग किरदार में तनुज टाक, पंकज पुरोहित, आदित्य व्यास, कमल, द्रवित सिंह, बंसल, योगेश विश्नोई, प्रफुल्ल बोराणा, क्रिंजल गहलोत, राजेश विश्नोई, सुरेश गौड़, राहुल सेन, अंश, लक्ष्मण सोलंकी, शरद शर्मा, स्वरू व्यास, अरू व्यास व स्वाति व्यास ने अभिनय किया वहीं मंच पार्श्व में रंगदीपन जयंत कच्छवाहा, ध्वनि संचालन राजेश विश्नोई व आदित्य व्यास तथा मंच सज्जा प्रफुल्ल बोराणा ने की।
नाटक की निर्देशक स्वाति व्यास का अभिनंदन राजस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी ईला ओझा ने बुके और अकादमी सचिव एल एन बेरवा ने मोमेंटो दे कर किया तथा संचालन एम. एस. ज़ई ने किया।
बुधवार 18 अक्टूबर को जयपुर के अभिषेक मुद्गल निर्देशित नाटक ’नरवैदेही’ का मंचन किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment