राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
हार्डकोर अपराधी कैलाश विश्नोई राजपासा में निरुद्ध किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए राजस्थान सरकार जिला मजिस्टेट जोधपुर के आदेश क्रमांक न्याय/डीएम/राजपासा/2023/15 दिनांक- 09.10.2023 की पालना में आरोपी कैलाश पुत्र भबुुताराम विश्नोई (लोल) उम्र 32 साल निवासी खाबडा कलां पुलिस थाना ओसियां जिला जोधपुर ग्रामीण के विरूद्ध राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 (2008 का अधिनियम संख्याक-01) की धारा 3 की उपधारा (1)(2) के अन्तर्गत निरूद्ध किये जाने के आदेश होने पर पुलिस थाना ओसियां की टीम द्वारा गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्द्रेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए थाना हाजा के बदमाश,हिस्ट्रीशीट,हार्डकोर व आदतन झगडालु प्रवृति वाले अपराधियो में रिकार्ड प्राप्त कर थाना हल्का क्षेत्र का हार्डकोर अपराधी कैलाश पुत्र श्री भबुुताराम विशनोई (लोल) उम्र 32 साल निवासी खाबडा कल्ला पुलिस थाना औसिया जिला जोधपुर ग्रामीण को राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 (राजपासा) (2008 का अधिनियम संख्याक-01) की धारा 3 की उपधारा (1)(2) के अन्तर्गत चयनित कर सम्पूर्ण रिकार्ड प्राप्त कर श्रीमान जिला मजिस्टेªट जोधपुर के समक्ष पेश किया गया जिस पर राजस्थान सरकार जिला मजिस्टेट जोधपुर के आदेश क्रमांक न्याय/डीएम/राजपासा/2023/15 दिनांक- 09.10.2023 को राजपासा में निरूद्व किये जाने का आदेश प्रदान करने पर नवाब खां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व मदनलाल रायॅल वृताधिकारी वृत औसियां के निर्देशानुसार ओसियां थानाधिकारी राजुराम काला उनि. के नेतृत्व में थाना ओसियां से हरीराम हैडकानि., कानि भोमाराम ,पुखराज गोदारा की टीम गठित की जाकर टीम द्वारा तकनिकी डाटा बैस व आसूचना संकलन कर आरोपी कैलाश विशनोई को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। राजूराम काला उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना ओसियां, हरीराम हैडकानि. कानि पुखराज गोदारा, भोमाराम मेहरा की मुख्य भुमिका रही जिन्हे पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
