-रेलसेवाएं आंशिक रद्द/रीशेड्यूल रहेगी
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर बठिण्डा-सूरतगढ रेलखण्ड के मध्य दाबां-संगरिया स्टेशनों के मध्य दिनांक 22.10.23 को 06.00 बजे से 12.00 तक आयूबी निर्माण कार्य के कारण आरसीसी बॉक्स डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 21.10.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह हनुमानगढ स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रीशेड्यूल रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.10.23 को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।