पंकज जांगिड़. जोधपुर
नवरात्रा के उपलक्ष्य में सुंथला, पुरानी बस्ती के माताजी काॅलोनी स्थित देवी चामुंडा माता मंदिर में क्षेत्रवासियों और भक्तों के सहयोग से भक्ति संध्या और प्रसादी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक श्याम गुर्जर व संजय जांगिड़ ने बताया कि मंदिर सेवक पं. नंदकिशोर जोशी महाराज के सानिध्य और क्षेत्रवासियों व भक्तों की मेजबानी में आयोजित भक्ति संध्या में भजन गायक चुन्नीलाल वैष्णव, पंकज जांगिड़, लुणाराम राव, जेठाराम गुर्जर, रामेश्वर गहलोत, श्रीकिशन गुर्जर आदि ने भजनों के माध्यम से देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान किया। साथ ही प्रसादी में अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।