Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:27 am

Monday, December 9, 2024, 12:27 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में विधानसभावार फ्लैग मार्च कर भयमुक्त मतदान का दिया संदेश

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में विधानसभावार फ्लैग मार्च कर भयमुक्त मतदान का दिया संदेश दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धमेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में कानून – व्यवस्था बनाये रखते हुये भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिये आज पुलिस थाना औसियां, बोरून्दा व कापरड़ा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया ।
इस फ्लैग मार्च में पुलिस थाना औसियां क्षेत्र के ग्रांव खाबड़ा, खेतासर, पांचला खुर्द्व, बेरड़ो का बास, चेराई व औसियां कस्बे में श्री राजीव शर्मा उपखण्ड अधिकारी ओसियां व श्री मदनलाल रायॅल वृताधिकारी वृत ओसियां, थानाधिकारी औसियां श्री राजूराम काला, श्री राससुख सउनि. मय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया ।
पुलिस थाना कापरड़ा हल्का में रामड़ावास व पुलिस थाना बोरून्दा हल्के के ख्वासपुरा ग्राम में वृताधिकारी वृत बिलाड़ा श्री राजवीरसिंह, श्री हराराम सउनि. सहित पुलिस बल व अर्द्वसैनिक बल बीएसएफ द्वारा बूथों पर जाकर स्थानीय निवासियों और आमजन के साथ संवाद कार्यक्रम स्थापित किया जिसमें सभी लोगों को संदेश दिया कि सभी लोग आपसी शांति बनाये रखते हुये बिना डरे अपने मतदान का प्रयोग करें। मतदान सभी का अधिकार हैं जिसे हर नागरिक को प्राप्त है।
इस फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आचार संहिता उल्लघन की शिकायत करने तथा आमजन में निष्पक्ष व भयरहित चुनाव करने के साथ विभिन्न प्रकरणों में वान्छित अभियुक्तों को गिरफतार करने के साथ मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम लगवाने के लिये पुलिस का सहयोग करने के लिये आमजन से संवाद स्थापित किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment