(विवाह समारोह में बारिश से बचती महिलाएं।)
शिव वर्मा. जोधपुर
शहर में रविवार को मौसम अचानक बदल गया। सुबह से ही बादल घिरने शुरू हो गए थे। दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गई। पश्चिमी विक्षोभ के चलते अचानक मौसम का मिजाज बदला और शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश होने के साथ ही पारा गिर गया और तेज ठंड पड़ने लगी। आने वाले दिनों में अनुमान है कि मौसम सर्द रहेगा और बारिश का दौर एक दो दिन और जारी रह सकता है।
इधर बारिश से कई विवाह समारोह में खलल पड़ गया। इन दिनों शहर में शादियों का सीजन चल रहा है। रविवार को भी कई जगह शादियां थी। बारिश के दौरान अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। बारिश का दौर देर रात तक रुक रुक कर जारी रह सकता है। देर रात को पारा और गिर गिरेगा और रात में सर्दी का असर बढ़ सकता है।