कैलाश बिस्सा. जैसलमेर
सीमावर्ती जिले की एक मात्र महिला वास्तुकार (आर्किटेक्चर) रिया बिस्सा पुत्री महेंद्र बिस्सा ने प्रधानमंत्री के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में जैसाण का प्रतिनिधि किया। कार्यक्रम में जैसाण के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेने पर जैसलमेरवासियों ने खुशी जताई। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर की पटवों की हवेली की स्थापत्यकला का जिक्र किया।