पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के पूर्व उपाध्यक्ष तथा समाज के सक्रिय कार्यकर्ता गोरधन जांगिड़ (झींठावा) का श्रद्धांजलि स्वरुप “मां-बाप को मत भूलना” स्वरांजलि कार्यक्रम (भक्ति संध्या) झींठावा परिवार की ओर से सर्वेश्वर महादेव मंदिर के आगे, सेटेलाइट आफिस के सामने, सूंथला में आयोजित हुआ। जिसमें भजन गायक जुगल किशोर परिहार, पंकज जांगिड़, पवन मारवाड़ी, उदयसिंह राजपुरोहित, दिलशाद आदि कलाकारों द्वारा भजनों के माध्यम से स्वरांजलि दी गई। जिन पर उपस्थित श्रोतागण भावविभोर हो गए। इस दौरान जांगिड़ समाज सहित सर्वसमाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
