Explore

Search

Saturday, January 18, 2025, 12:18 pm

Saturday, January 18, 2025, 12:18 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संभाग स्तर पर एमएड में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली निशा सिंह सहित मौलाना आज़ाद बीएड कॉलेज के होनहारों का मेरिट अवार्ड में हुआ सम्मान

Share This Post

(समारोह के विभिन्न नजारे।)

किशांगी पुरोहित सहित टॉप 10 बीएड प्रशिक्षणार्थियों एवं महिला बीएड कॉलेज स्तर पर टॉपर रही मोहिनी दीप सहित 10 बीएड प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया

राखी पुरोहित. जोधपुर

मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत संचालित मौलाना आज़ाद मुस्लिम महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं मौलाना आज़ाद मुस्लिम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बीएड सभागार में वर्ष 2021-23 के स्टूडेंट्स का ‘मेरिट अवार्ड‘ समारोह आयोजित किया गया।
महिला बीएड प्रिंसिपल डॉ. सपना सिंह राठौड ने बताया कि इस मेरिट अवार्ड में बीएड कॉलेज की वर्ष 2021-23 की कॉलेज स्तर पर टॉपर रही किशांगी पुरोहित सहित टॉप 10 बीएड प्रशिक्षणार्थियों एवं महिला बीएड कॉलेज की कॉलेज स्तर पर टॉपर रही मोहिनी दीपा सहित 10 बीएड प्रशिक्षणार्थियों को मेडल एवं प्रशिस्त पत्र के सम्मान से नवाज़ा गया।
बीएड प्रिंसिपल डॉ. श्वेता अरोड़ा ने कहा कि महिला बीएड कॉलेज के बेस्ट स्टूडेन्ट का श्रेष्ठ पुरस्कर छात्राध्यापिका अरशी सुल्तान जई तथा बीएड कॉलेज के बेस्ट स्टूडेन्ट का श्रेष्ठ अवार्ड छात्रध्यापक मोहम्मद जावेद को दिया गया। वर्ष 2021-23 की एमएड परीक्षा में कॉलेज स्तर पर प्रथम आने पर हिमांशु शर्मा को प्रथम पुरस्कार एवं जेएनवीयू में संभाग स्तर पर वर्ष 2020-22 की एमएड परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल करने पर छात्राध्यापिका निशा सिंह का मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से खास सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही मेरिट लिस्ट में स्थान दिलाती है जो हमारे संस्थान में हमेशा से दी जाती रही है।
बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि दिलीप कुमार पुरोहित ने कहा कि शिक्षा एवं पत्रकारिता ही समाज को सही दिशा दे सकती है जरूरत है सद्भावना युक्त वातावरण बनाने की। हमें हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई न बनते हुए पहले हिन्दुस्तानी होने की भावना का प्रचार करना चाहिए। उन्होंने स्वयं रचित कविता ‘मैं रहूं न रहूं…..‘ के कुछ अंश भी पढकर सुनायें।
बीएड समन्वयक डॉ. सलीम अहमद ने बताया कि बतौर विशिष्ट अतिथि मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट ऑफिसर प्रोफेसर (डॉ.) अफरोजुल हक का संक्षिप्त परिचय यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन ने पेश किया। दिल्ली से आई मास्टर इन पब्लिक हैल्थ निदा चौधरी, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली, बीएड व्याख्याता डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. सुनीता सांगवान, कविता डाबी, मधुबाला शर्मा, राजेश मोहता, वाजिद शेख, तनवीर मोहम्मद, प्रधांशु चौहान, मोहम्मद रफीक, तनवीर काजी, सुमन, ममता सिंह, कांता मिश्रा, गीता शर्मा, आबिद अली, शशि वैष्णव, कासिफ खान, मोहसिन खान, नासिर खान सहित दोनो महाविद्यालयों के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी मौजूद रहे।
इस मौके पर दिलीप पुरोहित ने अपन पुस्तक ‘मैं रहूं न रहूं‘ की प्रति तथा उनकी धर्मपत्नी एवं कवयित्री राखी पुरोहित का काव्य संग्रह ‘मशाल बुझे ना‘ की प्रति कॉलेज प्रशासन एवं संस्थान के पुस्तकालय के लिए भेंट की। संचालन हाजी मोहम्मद इक़बाल चुंदडीगर ने किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment