राखी पुरोहित. जोधपुर
चौपासनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक सप्ताह से राजस्थानी सांस्कृतिक खेलकूद सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उसमें राजस्थानी लोकगीत, लोकनृत्य, कविता, पहेलियां, राजस्थानी वेशभूषा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में संयोजक पंडित पीएस राजपुरोहित, मदनगोपाल सिंह जोधा, डॉ. रेणुका बोहरा व सरस्वती सिसोदिया ने सफल कार्यक्रम की बधाई दी तथा प्राचार्या डॉ. प्रो. हरदयाल सिंह राठौड़ ने उमंग कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की, सभी कार्मिकों एवं व्याख्याताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन हर्षित सांखला व राजेंद्रसिंह ने किया।
