डीके पुरोहित. कोटा
कला,साहित्य एवं संस्कृति के मंच ‘काव्य विमर्श’, कोटा की ओर से प्रदेश की महत्त्वपूर्ण युवा कवयित्री मेघना ‘तरुण’ की सद्य प्रकाशित काव्यकृति ‘पंच सोपान’ का लोकार्पण सोमवार को समारोह पूर्वक किया जायेगा ।
‘काव्य विमर्श’ की सचिव कवयित्री एवं चित्रकार प्रवेश सोनी एवं काव्य विमर्श के संरक्षक तरुण मेहरा ने बताया कि कोटा क्लब के प्रेक्षागृह में आयोजित इस लोकार्पण समारोह में साहित्य अकादेमी,नई दिल्ली के सर्वोच्च पुरस्कार एवं राजस्थान साहित्य अकादमी से समादृत हिन्दी एवं राजस्थानी के प्रख्यात साहित्यकार मीठेश निर्मोही मुख्य अतिथि, साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के ही सर्वोच्च पुरस्कार एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के ‘मीरा पुरस्कार’ से समादृत हिन्दी एवं राजस्थानी के प्रख्यात साहित्यकार श्री अम्बिका दत्त चतुर्वेदी इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे । वहीं साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली से ही पुरस्कृत सुप्रतिष्ठ साहित्यकार श्री अतुल कनक तथा साहित्यिक पत्रिका ‘अभिव्यक्ति’ के संपादक, सुप्रतिष्ठ साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री महेन्द्र नेह समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे ।
समारोह में साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के अनुवाद पुरस्कार से समादृत हिन्दी एवं राजस्थानी के सुप्रतिष्ठ कवि, कथाकार, अनुवादक एवं आलोचक डाॅ.मदन सैनी ( बीकानेर), सुप्रतिष्ठ कवयित्री एवं आलोचक प्रोफेसर डाॅ.कैलाश कौशल (जोधपुर) तथा सुप्रतिष्ठ युवा कवि एवं आलोचक डाॅ.प्रकाश दान चारण असिस्टेंट प्रोफेसर ( रोहिट,पाली) संदर्भित काव्य कृति ‘पंच सोपान’ पर पत्र वाचन करेंगे । समारोह का संचालन साहित्यकार श्री विजय जोशी करेंगे ।