राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. बीकानेर
बीकानेर सिन्धी सिपाही समाज के जागरूक समाज सेवी मईनुदीन कोहरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला शासन प्रशासन के द्वारा 1971 भारत पाक युद्ध के वीर चक्र शहीद रफीक खान के नाम से स्मारक बनाना का प्रस्ताव वर्तमान जिला कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त को भेजा था । तत्कालीन संभागीय आयुक्त द्वारा 18 नवंबर 2022 को मीटिंग में मूर्ति स्मारक निर्माण के प्रस्ताव संख्या 02 के अनुसार इंडस्ट्रीयल एरिया 11 नं. रोड़ के तिराहे पर स्मारक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे कर इस का निर्माण कराने की एजेंसी नगर विकास न्यास बीकानेर को जिम्मा सौंपा था इसी दौरान नगर निगम बीकानेर की साधारण सभा ने भी इसी तिराहे का प्रस्ताव पारित किया गया ।
बड़े खेद की बात है कि वीर चक्र की दोनों एजेंसियों ने उपेक्षा की है जब कि अन्य प्रस्ताव जो इसके साथ पारित किए गए उन मे से कई के उद्घाटन भी हो गए ये मानसिकता बीकानेर मूल के शहीद को 52 साल बाद भी समान्न नही मिलना जिला प्रशासन , नगर निगम , नगर विकास न्यास बीकानेरी के लिए ” फाइलों ही फाइलों में फर्ज की अदायगी ” इस लेट लतीफी के लिए कोन ज़बाब देह है मीडिया के लोगों को भी शहीद के सम्मान में अपने समाचार पत्र के माध्यम से 14 महीने की नींद से जगाने मे अपनी आहुति देने मे सहयोग करें।