Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, September 12, 2024, 1:42 pm

Thursday, September 12, 2024, 1:42 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव में 12 लाख से अधिक लोगों ने की शिरकत, 151 युवाओं ने खरीदारी के साथ किया रक्तदान

Share This Post

सेमिनार और प्रतियोगिताओं में भी नजर आया उत्साह
राखी पुरोहित. जोधपुर
शहर के रामलीला मैदान में आयोजित हुए पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का रविवार को समारोह समाप्त हुआ। मेले के अंतिम दिन आयोजित हुए विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और 151 यूनिट रक्तदान हुआ, वही आयोजन समिति के सदस्यों ने भी रक्तदान कर आमजन को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया।लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेला संयोजक श्री घनश्याम ओझा ने बताया कि मेले के अंतिम दिन ” रक्तदान महादान ” के संकल्प के साथ विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस रक्तदान में मेले के मुख्य समन्वयक महावीर चोपड़ा और आयोजन सचिव एसएस पालीवाल ने रक्तदान कर शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया और उसके बाद काफी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मेले में कुल 151 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को शुरू हुए इस 12 दिवसीय मेले में शहर वासियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। जोधपुर के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग मेला देखने आए और यहां आने वाले छोटे-छोटे आर्टिजन और उद्यमियों को भी काफी अच्छी बिक्री का प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया।
12 लाख से अधिक लोगों ने मेले में की शिरकत
मेले के मुख्य समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि इस बार मेले में 12 लाख से अधिक लोगों ने मेले में शिरकत की। मेले की शुरुआत के साथ ही लोगों ने मेले के प्रति उत्साह दिखाया और सभी स्टॉल्स पर लगाए गए उत्पादों की सराहना की।
सेमिनार के माध्यम से उद्योगों को दी गई नवीन जानकारियां 
मेला स्वागत समिति अध्यक्ष शांतिलाल बालड में बताया कि मेले में इस बार अलग-अलग विषयों पर 11 सेमिनार आयोजित किए गए। प्रतिदिन आयोजित हुए सेमिनार में अलग-अलग विषयों पर उद्यमियों को नवीनतम जानकारियां दी गई और संबंधित विषय विशेषज्ञों ने सरल अंदाज में उद्योग के लिए आने वाली समस्याओं के समाधान बताएं। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिसका काफी लाभ हुआ। मेले में आयोजित सेमिनार में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक , उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने भी शिरकत की और सब अपने अपने विभागों से जुड़ी समस्याओं के सकारात्मक निस्तारण का विश्वास दिलाया।
‘फिर मिलेंगे’ के संकल्प के साथ मेले का हुआ समापन
मेला संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि रविवार को मेले का “फिर मिलेंगे” संकल्प के साथ मेले का समापन समारोह आयोजित हुआ , जिसमें संत रामप्रसाद जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस दौरान संत रामप्रसाद जी महाराज ने मेले की स्टॉल्स का अवलोकन किया और बेहतरीन आयोजन के लिए पूरी मेला समिति को बधाई दी।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment