राखी पुरोहित. जोधपुर
सिंधु महल में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी का नागरिक अभिनन्दन किया गया। अभिनंदन सूर्यनगरी पुष्करणा मंच और खाडेकर फुटबॉल द्वारा किया गया। इस मौके पर शहर के मौजिज लोग मौजूद थे। जोशी ने अपने नागरिक अभिनदंन को सारे शहर का अभिनंदन बताया और सबके सहयोग के लिए आभार जताया।