राइजिंग भास्कर डाॅट कॉम. शिव-बायतु (बाड़मेर)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पिछले दो-तीन दिन से लगातार संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी विधानसभा शिव, बाड़मेर और बायतु के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे और शिक्षण संस्थानों में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों में भाग लेकर विद्यार्थियों से संवाद किया। सबसे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राउमावि काश्मीर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और यहां नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर खुमाण सिंह सोढ़ा, तिलोकचंद चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि साथ में रहे।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भाडखा में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं विशाल कक्ष के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम और महंत दौलतनाथ के साथ सम्मिलित हुए। इस दौरान कैलाश चौधरी ने विद्या भारती विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से मुलाकात में शिक्षा संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बायतु विधानसभा में राउमावि सवाऊ पदम सिंह और राउमावि सवाऊ मूलराज में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों में भाग लिया और यहां विद्यालय सुविधा के लिए विकास कार्यों का लोकार्पण कर विद्यार्थियों से संवाद किया।
कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों के सामाजिक कर्तव्य बोध का मूल्यांकन होता है। यह अभिभावकाें के लिए भी अपने बच्चाें में ज्ञान के स्तर को परखने का अच्छा अवसर है। कैलाश चौधरी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है शिक्षा जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलते हैं जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालयों एवं विद्यार्थियों के विकास को ध्यान में रखते हुए हरसंभव प्रयासरत रहूंगा।