Explore

Search

Wednesday, March 26, 2025, 5:46 am

Wednesday, March 26, 2025, 5:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

Share This Post

विकास माथुर. जोधपुर

जोधपुर में पहले चित्रगुप्त मंदिर में 4.5 फीट ऊंची काले संगमरमर की चित्रगुप्त की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा आनंद भैरूजी मंदिर में संपन्न हुआ। राजराजेश्वरी मंदिर और आनंद भैरूजी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र कोमल माथुर व सचिव नरेश माथुर ने बताया कि कायस्थ समाज के आराध्य भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के तहत सुबह 9:30 बजे पटेल भवन के सामने स्थित शिव मंदिर से आनंद भैरूजी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 40 से अधिक महिलाओं ने कलश में कुओं का पानी भर कर मंदिर पहुंची। मंदिर में पूर्व संध्या पर किए प्रायश्चित हवन के बाद सभी मूर्तियों को गेंहू में रखा गया था, को बाहर निकाला गया।
मुख्य यजमान नरेश और डॉली से पं. अश्विनी दवे के निर्देशन में पूजा-अचर्ना कर हवन शुरू करवाया। हवन में दैनिक भास्कर के कार्यकारी संपादक कपिल भटनागर और उनकी पत्नी मेघा भटनागर, मुरारीलाल, रमेश लाल, अरूण प्रकाश, मनिक, मनोज, देवेंद्र सप्त्निक ​कुल 8 जोड़े बैठे। हवन के बाद सबसे पहले भगवान चित्रगुप्त, अम्बे मां, राजराजेश्वरी और अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर उन्हें स्थापित किया गया। मंदिर में प्राचीन आनंद भैरूजी की मूर्ति भी स्थापित है। अंत में समाज के लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वरलाल, प्रेमप्रकाश, मनोज, राजेंद्र प्रकाश, अनीष, दिनेश, सरदेश, मृदुल, राकेश छून, गेरालाल, आनंदप्रकाश, शैलेश, राकेश सहित मोहल्ले के अनेक सदस्यों ने सहयोग किया।

भजन-कीर्तन भी हुआ

अनीष माथुर व मनोज माथुर ने बताया कि हवन के बाद में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडली ने भजन-कीर्तन किया। आनंदीलाल माथुर, नितिन, इंद्रराज, प्रमोद, आरएस माथुर, राजेंद्र राजू सहित मंडली के सदस्यों ने अनेक भजनों की प्रस्तुति दी।

ये अतिथि​ हुए शामिल
कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रकाश माथुर और उपाध्यक्ष महेश माथुर ने बताया समारोह में शहर विधायक अतुल भंसाली, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष नरेश माथुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, पूर्व पार्षद सीमा माथुर, सीमा भुवन, ओमकार वर्मा, अनिल कोलरी, नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर, सुनील, जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता नीरज माथुर सहित अनेक अतिथि​ उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment