सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)।
जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार सिंह यादव के आदेश अनुसार भोपालगढ़ से स्थानांतरण होकर बोरुंदा आए नव नियुक्त थाना अधिकारी देवकिशन ने कार्यभार संभाला।
थानाधिकारी देवकिशन ने कार्यभार संभालने के साथ ही थाने की भौगोलिक स्थिति थाने में विभिन्न दर्ज पर प्रकरणों, पेंडिंग मामलों की विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक पीडित फरियादी को न्याय मिलेगा तथा अपराधियों में भय का माहौल रहेगा। अपराध और अपराधियों पर नियम अनुसार कठोर कार्य की जाएगी। आम जनता का अधिक से अधिक सहयोग लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली थाना क्षेत्र में बेहतर बनाते हुए रात्रि कालीन गश्त भी बढ़ाई जाएगी। इस दौरान एएसआई हराराम राठौड़, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल सरोज मीणा, हेड कांस्टेबल सुखी चौहान, कांस्टेबल गौतम खदाव, रामेश्वर मेलाना, दिनेश पांगा, दुर्गाराम सुथार, बक्साराम कच्छावा, भगवान देवासी, मेघसिंह नरूका, रामप्रकाश खोजा, चांदसिंह नरूका, भूराराम खदाव, रामकरण फड़ाक, चिमनाराम भंवरिया, विजय टाक, हुकमसिंह व भरत भाटी तथा सोहनलाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।