पंकज जांगिड़. जोधपुर
चांदपोल स्थित बड़ा रामद्वारा में 222वां गुदड़ी दर्शन महोत्सव और बरसी महोत्सव का फागोत्सव के साथ समापन हुआ। संत हरिराम शास्त्री ने बताया कि बरसी महोत्सव के अंतिम दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेली गई। ईश्वर प्रेम आश्रम की साध्वी नित्य मुक्ता और भक्ति सरिता परिवार के सुमन वैष्णव, रेखा अग्रवाल, हेमा सिंहल सहित गायिका मंजू डागा ने ‘सांवरियों होरी खेले रे बिरज के मायने…, अबीर गुलाल वारी झोली में ए…, सांवरो सखियां रे आडो फिर जावे रे बिरज के मायने…, ये मस्त महिना फागुन का…’ आदि होरी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिन पर सैकड़ों भक्तों ने ठाकुरजी संग फूलों की होली खेली और नृत्य किया।
संत हरिराम शास्त्री ने आशीर्वचन में सत्संग का महत्व बताया। बरसी मेला महोत्सव के समापन की घोषणा कर सभी भक्तों और संतों को साधुवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सोजत के संत डॉ. रामस्वरुप, कदमखण्डी के संत सुखराम दास, सूरसागर बड़ा रामद्वारा के महंत डॉ. रामप्रसाद सहित अनेक संत व श्रद्धालु शामिल हुए।
