पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री विश्वकर्मा नवचेतना समिति बासनी (महादेव नगर) संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल धामू की अध्यक्षता में समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बाबूलाल धामू ने बताया कि संस्था के प्लॉट पर निर्माण की चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा जांगिड पंचायत जोधपुर के अध्यक्ष वासुदेव बुढल सहित समिति के सभी पदाधिकारियों ने संस्था के प्लॉट पर भव्य तीन मंजिला धर्मशाला व छात्रावास का निर्माण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया, जिसमे सभी आधुनिक सुविधाए रहेगी। यह भवन एम्स हॉस्पिटल से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। उसमे आने वाले मरीज़ व उनके परिजनों के ठहरने की उचित व्यवस्था रहेगी। इस निर्णय का श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर के अध्यक्ष वासुदेव बुढल व समाज के उपस्थित सभी प्रबुद्धजनो ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया तथा यथा संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस मौके ओमप्रकाश कींजा, ढलाराम, महेश, सत्यनारायण, देवाराम, मिश्रीलाल, जगदीश, भंवरलाल, प्रकाश, विनोद, रमेश सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।