राखी पुरोहित. जैसलमेर
हीमोफिलीया सोसाइटी जैसलमेर चैप्टर के अध्यक्ष एवं सचिव महेंद्र सिंह ने श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में नव पदस्थापित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लोकपाल सिंह भाटी का बहुमान किया। आज हीमोफिलीया सोसायटी चैप्टर जैसलमेर के अध्यक्ष राणीदान द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर उनके कार्यालय में स्वागत किया और फेडरेशन द्वारा प्राप्त कैलेंडर को सचिव महेंद्र सिंह हमीरा द्वारा भेंट किया गया। इस दौरान हीमोफिलीया बीमारी से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान पीएमओ डॉक्टर भाटी ने कहा कि हीमोफिलीया के लिए चिकित्सालय में निकट भविष्य में बेहतर व्यवस्था की जायेगी।
इस दौरान जोशी ने यह आशा व्यक्त की कि आपके सुयोग्य कुशल निर्देशन में जैसलमेर चिकित्सालय की व्यवस्थाएँ व प्रबंधन बेहतर होगा और आमजन को समय पर नि: शुल्क दवाइयाँ, जांच और अन्य चिकित्सा सुविधाएँ सर्व सुलभ हो सकेगी । इस दौरान पीएमओ कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। साथ ही हिमोफिलीया सोसायटी के सचिव महेन्द्र सिंह हमीरा ने सोसायटी का विस्तृत उद्देश्य बताया।
