फलोदी डीएसटी टीम व पुलिस थाना बाप को मिली बड़ी सफलता
राखी पुरोहित. जोधपुर
पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना आईपीएस ने बताया कि दिनांक 27.02.2024 को डीएसटी टीम फलौदी व पुलिस थाना बाप टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ शेखासर रोड पर ज्वैलर्स के साथ करीबन चार माह पूर्व हुई लूट में फरार चल रहे 15000-15000 रूपये के दो ईनामी वांछित बदमाश व मुख्य आरोपी काला उर्फ सरदारा व फारूक को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण
पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना आईपीएस ने बताया कि दिनांक 05.10.2023 को प्रार्थी भवंरलाल सोनी निवासी बाप पुलिस थाना बाप ने थाना बाप पर रिपोर्ट पेश की कि मैं शेखासर से अपनी सोने चांदी की दुकान से शाम को सोने चांदी के जेवरात बैग में डालकर वापिस बाप आ रहा था। रास्ते में एक बिना नम्बरी केम्पर गाडी में सवार बदमाषों ने उतरकर मुझे रूकवाकर मारपीट कर मेरा बैग लूटकर भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 214/2023 धारा 341,323,392/34 भादस पुलिस थाना बाप पर दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
कार्यवाही विवरण
पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना आईपीएस द्वारा उक्त लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए लूट मे षामिल अन्य सरीक फरार मुलजिमानो को अतिषीघ्र दस्तयाब करने के निर्देश फरमाये जिस पर सौरभ तिवाडी अति. पुलिस अधीक्षक फलाेदी व रामकरणसिह मलिण्डा वृताधिकारी वृत फलोदीं के निकटतम सुपरविजन में महेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बाप मय जाब्ता व डीएसटी प्रभारी प्रदीप हैड कानि. मय टीम फलौदी द्वारा आसूचना एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार पर लूट की वारदात मेें शामिल फरार मुलजिम 01. फारुक पुत्र आमदीन जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी मलार पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी 02. काला उर्फ सरदार खां पुत्र शरीफ खां जाति मुसलमान निवासी डेरियो की ढाणी लोहावट को गिरफ्तार करने मे सफतला प्राप्त की है। घटना में शामिल सभी सात मुलजिमान की गिरफ्तार किये जाकर सभी अपराधी पूर्व में सोलर प्लेटें चोरी व लूट तथा मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त रहे है। आरोपीयों से अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिनसे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
लूटे गये माल का विवरण
सोने चांदी के जेवरात- चांदी की पाजेब, बिंटी, बीछुडीयां, चांदी के छतर, भोमिया जी की राखडीयां, चांदी के फुल, चांदी का गलाया हुवा पगा- वजन लगभग 250 ग्राम, चांदी के तारख पती, जो इन सभी चांदी के जेवरात का वजन लगभग 6 किला।
सोने के आभुषण- अंगूठी 1, मादलिया 3, लोकेट 6, लांग जोडी 5, बालिया 5 जोडी वजन लगभग दो तोला व दो इलेक्ट्रोनिक कांटे।
गिरफतार मुलजिम
01. फारुक पुत्र आमदीन जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी मलार पुलिस थाना फलौदी जिला फलौदी
02. काला उर्फ सरदार खां पुत्र शरीफ खां जाति मुसलमान निवासी डेरियो की ढाणी लोहावट जिला फलौदी।
बरामदगी- 2 किलो तीन सौ ग्राम चांदी, 70000 रूपये व 50000 रूपये, 1 बोलेरो केम्पर
पूर्व अपराधिक रिकोर्ड- आरोपी काला उर्फ सरदारा व फारूख के विरूद्व पूर्व में चार चार प्रकरण दर्ज होना पाये गये है।
टीम का विवरण
श्री महेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बाप, श्री प्रदीप हैड कानि प्रभारी डीएसटी टीम फलौदी, श्री हितेश कुमार कानि, श्री गिरीराज कानि, श्री सहीराम कानि, श्री चौखाराम कानि श्री महेन्द्र उज्जवल कानि, श्री भगवानाराम कानि,हितेश कुमार कानि (विशेष भुमिका)तथा पुलिस थाना बाप के श्री श्रींचद कानि, श्री मनोज कानि, श्री किशनाराम कानि, श्री महीपाल कानि की भूमिका सराहनीय रही। जिसे हौसला अफजाई हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
