Explore

Search

Wednesday, March 26, 2025, 5:51 am

Wednesday, March 26, 2025, 5:51 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कविता : सीमा जोशी मूथा

Share This Post

गर्विता

कौन कहता है
बेटियों में दम नही होता
इतिहास के पन्ने खोल के देखो
किसको गर्व नही होता,
युद्ध मैदान में
वीरांगना लक्ष्मी बाई
तो कही अंतरिक्ष मे
कल्पना चावला छाई,
खेलकूद में पी टी उषा ने
ऊंची छलांग लगाई
तो कही मदर टेरेसा ने
कइयों की जान बचाई,
कौन कहता है
स्त्रियों में दम नही होता
इतिहास के पन्ने पलट के देखो
किसको गर्व नही होता,
हर पन्ने में
महादेवी वर्मा समाई
तो कही रानी पद्मावती के
बलिदान की महिमा बताई,
राजनीति में इंदिरा गांधी ने
अपनी धाक जमाई
तो कही सरोजनी नायडू
भारत की कोकिला कहलाई
कौन कहता है
नारी में दम नही होता
इतिहास के पन्ने पन्ने में देखो
किसको गर्व नही होता,
अहिल्या बाई ने
धर्म क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाई
तो कही लता मंगेशकर
स्वर माधुर्य की साम्राज्ञी कहलाई
बेटी का मिलना
वरदान से कम नही होता
किताब का पन्ना
इनके बिना पूरा नही होता।

000

सीमा जोशी मूथा
जोधपुर राजस्थान
9772730362

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment