राखी पुरोहित. जोधपुर
एक सौ पचास वर्ष पुराने तलेश्वर महादेव मंदिर में आज भी चौथी व पांचवी पीढ़ी द्वारा विधि विधान से होती हैं महादेव की पूजा।शिवरात्रि के अवसर सुबह से शाम तक भाटी परिवार की ओर से सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया व रात्रि में भजन कीर्तन व जागरण का भव्य आयोजन हुआ। मंडोर की पहाड़ियां गूंज उठी महादेव के जयकारों से। चौथी पीढ़ी के मदन सिंह, सुरेंद्र सिंह, कैलाश भाटी के साथ साथ पांचवी पीढ़ी के अनवीर सिंह, हर्षद सिंह भाटी, सुरेश भाटी व उमेद सिंह, ओमकार सिंह, निर्मल भाटी, राकेश, ललित, कुशाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।
