सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
कस्बे से निकलने वाली सोजत गोटन मेघा हाइवे पर बिजलीघर के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। वहीं 108 पर कॉल नहीं लगने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।
थानाधिकारी देवकिशन के अनुसार सोमवार रात्रि को कस्बे के सोजत-गोटन मेघा हाइवे पर स्थित बिजलीघर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्रकाश बोराणा पुत्र पप्पू राम जाति जाट निवासी घोड़ावट गोलिया की ढाणी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मुख्य आरक्षी सुखी चौहान मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत प्रभाव से घायल को राजकीय रूप सुकून चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सा कर्मियों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। इस पूर्व ग्रामीण व पुलिस ने 108 पर कॉल किया लेकिन नहीं लगने पर एंबुलेंस नहीं पहुंची इसके बाद निजी वाहन से गंभीर घायल को जोधपुर ले जाया गया। वहीं ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई।
