Explore

Search

Wednesday, January 22, 2025, 11:28 pm

Wednesday, January 22, 2025, 11:28 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अशोक कॉलोनी गोटन में फाग उत्सव की धूम

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

बोरुंदा निकटवर्ती ग्राम गोटन में एक शाम होली के रसिया के नाम गोटन अशोक कॉलोनी में भव्य फाल्गुन मास के तहत् रंग बिरंगे फूलों और गुलाल के साथ फाग उत्सव मनाया गया। जिसमें अजमेर से आए किशोर भाटी व मनोज एण्ड पार्टी और मेड़ता सिटी की चारभुजा फाग उत्सव मंडली के पंकज व्यास, विजु भाई गोटन के राहुल दवे मंयक देव द्वारा होली के भजनों को गाकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। फाग उत्सव की शुरू वात गणेश वन्दना से की फिर भजन आज बिरज में होली रे रसिया, फागन आयो रे, होली आई होली आई मस्ती छाई, होलीया में उडे रे गुलाल, रंग लेकर खेल के गुलाल लेकर खेल के, आदि एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसके आयोजक अशोक काँलोनी गोटन ग्रामवासी दाधीच समाज के अध्यक्ष नेमीचन्द करेशिया, संजय पाटोदिया, रामनिवास देवडा, हेमाराम सैनी, राजेन्द्र वैष्णव, राजुराम देवडा, रामअवतार करेशिया, मनोज करेशिया, महेद्र करेशिया, प्रवीण दाधीच व बहुत अच्छा लाईट डेकारेशन करके मंच को सजाया और व्यवस्था की जिसमें महिलाएं वह युवाओं पुरुषों द्वारा नृत्य कर होली फाग उत्सव का आनंद लिया गया इस अवसर पर समाज सेवी ,जगदीश पंचारिया,कमलेश श्रीमाली, चंद्रशेखर मिश्रा, तुलसीराम टाक, हनुमान सिखवाल, राधेश्याम डागर, बंजरग डागर, रामअवतार भाटी, विक्रमसिंह, नन्दाराम प्रजापत, रामनिवास प्रजापत, रामदेव प्रजापत, अमीत प्रजापत, कमलेश कुमार मीणा, हरी प्रसाद शर्मा, पुखराज शर्मा, हरि प्रजापत, प्रहलाद करेशिया और सभी अशोक कॉलोनी निवासियों का सहयोग रहा व ग्रामवासियो ने अशोक कॉलोनी के वासियों का आभार व धन्यवाद देते हुए इस प्रोग्राम की अच्छी व्यवस्था की सराहना की समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम होने से लोगों का त्यौहारों के प्रति प्रेम और स्नेह बढ़ता है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment