राखी पुरोहित. जोधपुर
क्रिया भवन में चातुर्मास तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस बार 36 साधु साध्वी व 10 दीक्षार्थी व 7 पंडित सहित कई आराधक जोधपुर आएंगे। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ की ओर से क्रिया भवन में गणिवर्य विश्वरत्नविजय महाराज का चातुर्मास घोषित होने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई है।
संघ कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित संघ अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड की अध्यक्षता में आहुत की गई। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि गणिवर्य रश्मिरत्नविजय महाराज एवं साध्वी चिन्मोहा का इस बार 2024 का चातुर्मास सूर्यनगरी जोधपुर के तपागच्छ संघ रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन में जय घोषित होने पर चातुर्मास तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मंदिर, धर्मशाला, हाॅल, कमरे, भोजनशाला का नवीनीकरण चार्तुमास 2024 की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श व निर्णय लिए गए। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड़ व उपाध्यक्ष भैरूमल मेहता, सचिव उम्मेदराज रांका, श्रवण दुगड, केवलराज सिंघवी, अनिल मेहता वार्षिक अनुष्ठान संयोजक रिखबराज बोहरा, बलवंत खिवसरा, मनीष मेहता, चंद्रप्रकाश पगारिया, राजेन्द्र भंडारी आदि कई सदस्यगणों ने हर्ष जताते हुए प्रथम बार हो रहे ऐसे ऐतिहासिक चातुर्मास में सभी को अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर विनायकिया ने कहा कि चातुर्मास दौरान 18 साधु, 18 साध्वी, 10 मुमुक्षु दीक्षार्थी व 7 पंडितजी आदि कई आराधक भक्तों के समावेश से धार्मिक आराधना साधना का एक नया ऐतिहासिक चातुर्मास होगा।