Explore

Search

Monday, February 17, 2025, 7:13 am

Monday, February 17, 2025, 7:13 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शिवप्रकाश अरोड़ा की ‘मोह के बंधन’ व ‘परिवर्तन’ पुस्तकों का विमोचन 31 मार्च को

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

श्री जागृति संस्थान और श्री माणक शिव न्यास की ओर से शिवप्रकाश अरोड़ा की दो पुस्तकों  ‘मोह के बंधन’ व ‘परिवर्तन’ का विमोचन 31 मार्च को सुबह 10:30 बजे स्वास्थ्य साधना केंद्र के नवीनतम वातानुकूलित हॉल में किया जाएगा। श्री जागृति संस्थान के सचिव हर्षदसिंह भाटी ने बताया कि समाजसेवी माधोदास मोदी आशीर्वाद देंगे। मुख्य अतिथि सुरेश गांधी मुंबई होंगे। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पद्मजा शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगी। श्री जागृति संस्थान के अध्यक्ष राजेश भैरवानी,  आगरा के प्रोफेसर डॉ. जीएस यादव, चेन्नई से प्रकाश मरडिया सम्मानित अतिथि होंगे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में व्याप्त बुराइयां व उनके निराकरण संबंधी चर्चा दशरथमल सोलंकी करेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार बसंती पंवार भी मार्गदर्शन करेंगी। जोधपुरी अरोड़ा खत्री समाज के संरक्षक राकेश अरोड़ा, अध्यक्ष जयप्रकाश अरोड़ा का उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए भी सम्मान किया जाएगा । स्वास्थ्य साधना केंद्र द्वारा आयोजित इस आहार विचार गोष्ठी में डॉक्टर हृदेश भारती द्वारा हम स्वस्थ कैसे रहे पर व्याख्यान भी होगा। शिवप्रकाश अरोड़ा द्वारा उनके जीवन में प्राकृतिक चिकित्सा साहित्य व ध्यान का क्या महत्व है पर विशेष उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट एवं वरिष्ठ साहित्यकार एनडी निंबावत करेंगे। इस मौके पर चंद्रविजय अरोड़ा व दीपक अरोड़ा भी मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता योगेश माहेश्वरी प्रबंध न्यासी स्वास्थ्य साधना केंद्र द्वारा की जाएगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment