-दोनों महापुरुषों की जयंतियों की तैयारियों को लेकर बैठक 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे महामंदिर थाने के सामने स्थित बाबू लक्ष्मणसिंह गहलोत प्रेक्षागृह में होगी
राखी पुरोहित. जोधपुर
11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं और 14 अप्रैल को संविधान शिल्पी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई जाएगी। जोधपुर में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। दोनों महापुरुषों की जयंती यादगार बनाने के लिए 7 अप्रैल को महामंदिर थाने के सामने स्थित बाबू लक्ष्मणसिंह गहलोत प्रेक्षागृह में सुबह 11 बजे जोधपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी।
आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक गौतम नवल काकू ने बताया कि भारत देश के शोषितों, पीड़ितों, उपेक्षितों, वंचितों का महात्मा ज्योतिबा फुले को उद्धारक माना जाता है। इसी तरह दलितों, मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों और महिलाओं के जीवन उद्धारक के रूप में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया जाता है। इन दोनों महापुरुषों की जयंती को यादगार मनाने के लिए 7 अप्रैल को बैठक रखी जा रही है। इस बैठक में आयोजन समितियों का गठन किया जाएगा और तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही बैठक में विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपने के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा। शहरवासियों में जयंती समारोह को लेकर अपार उत्साह है।