Explore

Search

Monday, April 28, 2025, 12:37 am

Monday, April 28, 2025, 12:37 am

LATEST NEWS
Lifestyle

संजीदा खानम को विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान मानद ( डॉक्टरेट ) उपाधि से सम्मानित किया

Share This Post

(संजिदा खानम सम्मानित होते हुए।)

राखी पुरोहित. जोधपुर

संजीदा खानम को विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान मानद (डॉक्टरेट) उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान  भोपाल के होटल रेडिसन में पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ द्वारा प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जैन थे।  अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलपति डॉ. इंदुभूषण मिश्रा “देवेन्दु” ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय, मप्र शासन के सेवानिवृत्त अपर निदेशक पं. धीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं मप्र की मुख्यमंत्री उदय योजना के तकनीकि शिक्षा विभाग के प्रदेश प्रभारी विष्णुकांत कनकने थे। दुर्ग से आए हुए राष्ट्रीय पर्यावरणविद एवं विद्यापीठ के ब्रांड एम्बेसेडर डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रहि भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक संस्कृति के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। समारोह में देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों , लेखकों , शिक्षकों, साहित्यकारों एवं अन्य विद्वतजनों ने हिन्दी भाषा को लेकर अपने विचार प्रकट किए। पं.दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ का यह विशिष्ट सम्मान हिन्दी लेखन , शिक्षा के उन्नयन , पर्यावरण जागरूकता , चिकित्सा सेवा , जल संरक्षण , विधि सहायता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सम्मानित जनों की विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।विद्यापीठ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन आचार्य पं. जानकी बल्लभ शास्त्री ने किया तथा आभार संजय शर्मा ने व्यक्त किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment