राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान और रिच प्रॉडक्शन के तत्वावधान में प्राकृतिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित समारोह में संजिदा खानम को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शरदा चौधरी, विधायक अतुल भंसाली, गुरु गोविंद कल्ला, पुरुषोत्तम जोशी, जितेंद्र वैष्णव, शौकत अली और डॉ. राम अकेला मौजूद थे। सुनील पुरोहित ने संचालन किया। दीपक व्यास व स्नेहा भंडारी ने कार्यक्रम में शिरकत की।