राखी पुरोहित. जोधपुर
महिला पीजी महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए प्रवेश महोत्सव और जोधपुर की लाडली मिस कृष्णा जोशी का IAS में चयन पर अभिनंदन होगा। श्री जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित महिला पीजी महाविद्यालय के सभागार में 29 मई को प्रातः 11:00 बजे नव प्रवेशित छात्राओं के लिए प्रवेश महोत्सव एवं “करियर काउंसिल कैंप” का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर upsc civil सर्विसेज परीक्षा में 73 वीं रैंक प्राप्त करने वाली नव चयनित आईएएस अधिकारी कृष्णा जोशी का अभिनंदन किया जाएगा।
इस अवसर पर कृष्णा जोशी द्वारा मोटिवेशनल स्पीच भी दिया जाएगा।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र जोशी एमएलए सूरसागर उपस्थित रहेंगे। संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर पीएम जोशी ने बताया कि करियर काउंसिल कैंप से छात्राओं को अपने कॅरियर को सही दिशा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। संस्थान के सचिव प्रोफेसर केएन व्यास ने बताया कि इस अवसर पर नव प्रवेश छात्राओं तथा उनके परिजनों के साथ “चाय पर चर्चा” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि छात्राएं व उनके परिजन महाविद्यालय के संबंध में जान सकें तथा अपने कॅरियर के हिसाब से विषयों का चयन कर सकँ। संस्थान के कोषाध्यक्ष नंदलाल व्यास ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। सभी छात्राओे की कॅरियर काउंसलिंग की जाएगी। व्यास ने बताया कि नव प्रवेशित छात्राओं के परिजनों को महिला महाविद्यालय की खूबियों से रूबरू कराया जाएगा। महिला पीजी महाविद्यालय के सचिव सुशील व्यास ने कहा कि संस्थान में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए लाडली योजना को लागू किया गया है, जिसमें 95%तथा उससे अधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाली छात्राओं को पूरी फीस माफ, 80% तथा उसे अधिक अंक आने पर फीस में रुपए 10000 की छूट दी जाएगी। इसी क्रम में 70% तथा उससे अधिक अंक आने पर 7500 रुपये की छूट तथा 60 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक आने पर रुपए 5000 की छूट दी जाएगी तथा साथ ही प्रथम 100 छात्राओं के प्रवेश लेने छात्राओं को विषय से संबंधित सभी पुस्तको का सेट भी फ्री में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह योजना लागू करने वाली यह एकमात्र महाविद्यालय है।
