राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
एक साल से फरार 25 हजार रुपए का इनाम शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 29 मई 2024 को सुरेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा मय स्टाफ द्वारा एक साल से फरार 25000/- रूपये का इनामी शातिर चोर पटेलराम पुत्र श्रीराम बावरी निवासी निम्बोल पुलिस थाना जैतारण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे रेंज स्तरीय ऑपरेशन फुलथ्रु के तहत सभी पैण्डिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के लिए समस्त थानाधिकारीगणों को निर्देश प्रदान किये गये हैं, जिस पर भोपालसिंह लाखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व गोमाराम जाट वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के सुपरविजन में सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा द्वारा प्रकरण संख्या 57/2023 धारा 379 भादस में धारा 299 सीआरपीसी के तहत एक साल से फरार 25000/- रूपये के इनामी शातिर चोर पटेलराम पुत्र श्रीराम बावरी निवासी निम्बोल पुलिस थाना जैतारण को पॉडक्षन वारण्ट पर लिया जाकर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले सुरेन्द्र कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा मय हैड कानिस्ट्रेबल रामचन्द्र, कानिस्टेबल कमलकिषोर को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
