Explore

Search

Wednesday, January 22, 2025, 11:53 pm

Wednesday, January 22, 2025, 11:53 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

लगातार परिणाम ही पहचान : भाकर

Share This Post

डाॅ राधाकृष्णन विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

डॉ राधाकृष्णन उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरुंदा में बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने पर प्रतिभावान विद्यार्थियो का सम्मान समारोह रखा गया। समारोह में बोर्ड कक्षा 10 व 12 में 85 % से ऊपर, कक्षा 5 व 8 में ए ग्रेड बनाने वाले कुल मिलाकर 75 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कक्षा 12वी कला वर्ग में गजेंद्र देथा ने 94 प्रतिशत अंक बनाए। गजेंद्र देथा ने भूगोल में 100 में 100 अंक बनाए। रामअवतार जाखड़ 92 प्रतिशत, निशा खदाव ने 90.60 प्रतिशत, खुशी जीनगर ने 90 प्रतिशत अंक बनाए। कक्षा 10 में भुमिका भाकर पुत्री महेंद्रसिंह भाकर ने 94.67 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशु यादव ने 92.67 प्रतिशत, महादेव सिंह भाकर ने 91.67 प्रतिशत, विमला भंवरिया ने 90.83 प्रतिशत अंक बनाए। कक्षा 8वीं में 15, कक्षा 5वी 34 विद्यार्थिंयों ने ए ग्रेड बनाए। संस्था निदेशक बाबूलाल भाकर ने कहा कि परिणाम ही पहचान है यह विद्यालय लगातार पिछले करीब 15 वर्षों से शानदार परिणाम देता आ रहा है। विद्यालय परिणाम 100 शत प्रतिशत रखने पर बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त कर बधाई दी। विद्यालय के स्टाफ महेंद्र भाकर, छोटाराम, दिनेश कुमार, स्नेहलता दाधीच, रामनिवास पटेल, रामनिवास टाक, दिलीप धोला, मुकेश दाधीच, अक्षय वैष्णव, ओमप्रकाश पीडियार, नथदास वैष्णव, जितेंद्र वैष्णव, रामनिवास खदाव व रामावतार कासनियां सहित कई विद्यार्थी व अभिभावक तथा शिक्षक उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment