सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
श्री रूप सुकून गौशाला में गौभक्त किसान ने 8 पंख भेंट किए। गौशाला अध्यक्ष रिकबचंद कोठारी व बहादुरसिंह राठौड़ ने बताया कि रामनिवास भंवरिया पुत्र उगराराम भंवरिया ने आठ दीवार पंखे करीब 54000 की लागत के भेंट किए। इस दौरान रामनिवास, नाथूराम भंवरिया, सुशील भंवरिया, रामस्वरूप जाट, माली समाज अध्यक्ष बक्साराम कच्छावा, वार्ड पंच हरिसिंह भाटी, कमल हसन खलीफा, साकिर खान, फखरुद्दीन, मनोहर, आईदानराम भाटी व मुकेश कोठारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
