Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 9:40 pm

Sunday, April 20, 2025, 9:40 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने का आह्वान

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की खरिया खंगार स्थित बिरला व्हाइट इकाई में विश्व पर्यावरण दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम का सोमवार को उद्धाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ का भागीदरी दिखाई। इस आयोजन में विश्व पर्यावरण इस वर्ष की थीम भूमि पुनर्स्थापना, मरुस्थलीकरण एवं सूखा लचीलापन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसन्न पुरी गोस्वामी, वरिष्ठ पर्यावरण विद, जिन्होंने जोधपुर की मेहरानगढ़ पहाड़ियों को हरा भरा कर डाला उपस्थित रहे। गोस्वामी ने अपना पूरा जीवन ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित कर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया की हमें हमारे क्षेत्र में स्थानीय प्रजाति के ही पौधे रोपित करने चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण में जन भागीदारी का होना भी बहुत आवश्यक है उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ पर्यावरण बचाने का भी आह्वान किया। आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। संस्थान के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख श्री पंकज पोद्दार ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे संस्थान की प्रतिबध्दता को बल दिया I बिरला व्हाइट संस्थान प्रमुख अलोक निगम ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि गोस्वामी एवं दिनेश सुथार का अभिवादन किया एवं भूमि संरक्षण के उपायों को अपनाने एवं जल तथा वायु को प्रदूषण रहित रखने में हमारे प्रयास क्या होने चाहिए। इसके बारे में सभी का मार्गदर्शन किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment