कैलाश बिस्सा. जैसलमेर
विश्व पर्यावण दिवस पर रामगढ़ रोड पर स्थित जैसलमेर दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में प्रबंध संचालक रामलाल चौधरी एवं डेयरी अध्यक्ष चिमना राम चौधरी के दिशा निर्देश पर पौधे लगाए गए। इसमें प्रभारी अधिकारी मनोज बिस्सा, प्लांट मैनेजर हरेंद्र शर्मा, सदीक खान, शिवराज ढाका, रामदेव गुर्जर, पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, रहमत तुल्ला खान और कैलाश बिस्सा का सहयोग रहा। इन पौधों की देखरेख का संकल्प भी लिया गया।