Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:13 am

Monday, December 9, 2024, 12:13 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

बेरीगंगा वनखंड में मगजी की घाटी वन क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर में अतिक्रमण हटाए

Share This Post

14 पक्के बाड़ो व 8 कच्चे बाड़ो के अतिक्रमण से वनभूमि को करवाया मुक्त

शिव वर्मा. जोधपुर

बेरी गंगा वनखंड के मगजी की घाटी वन क्षेत्र में गुरुवार को 14 पक्के बाड़ो व 8 कच्चे बाड़ों से भू माफियाओ द्वारा 2.5 हेक्टर वन भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को कार्यवाही कर हटा दिया गया।

उपवन संरक्षक श्री मोहित गुप्ता ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के विचाराधीन जनहित याचिका राम जी व्यास बनाम राज्य सरकार में 4 जनवरी 2024 के निर्देश व समय-समय पर प्राप्त अन्य निर्देशों की अनुपालना में वन विभाग, पुलिस ,नगर निगम ,जेडीए , चिकित्सा विभाग , पी एच ई डी , डिस्काम व राजस्व शाखा की संयुक्त कार्यवाही में यह अतिक्रमण हटाये गये। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई वन भूमि पर वानिकी विकास कार्य करवाए जाने के प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। इस भूमि पर पुनः अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए वन अमले द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।
ए डी सी पी श्री वीरेंद्र सिंह राठौड़ व ए डी सी पी श्री धना राम मौके पर मौजूद थे। श्री राठौड़ ने बताया कि कार्यवाही में 88 वन कर्मी व 200 पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल ने भागीदारी निभाई। उन्हें बताया कि मौके पर अतिक्रमियो , विशेष कर महिलाओं द्वारा भारी विरोध किया गया लेकिन समझाइश के बाद कार्यवाही शुरू की गई। नगर निगम के पांच जेसीबी , पांच ट्रैक्टर,, एक हाईड्रो , एक दो फायर ब्रिगेड मौके पर कार्यवाही में शरीक हुए। मौके पर तहसीलदार जोधपुर निरभा राम भी उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment