Explore

Search

Monday, February 17, 2025, 6:14 am

Monday, February 17, 2025, 6:14 am

LATEST NEWS
Lifestyle

युवा ने नौकरी लगने पर पहली सेलेरी गौशाला में भेंट की

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

बोरुंदा कस्बे के 23 वर्षीय युवक ने सरकारी नौकरी लगने के बाद पहली सैलरी मिलने पर शौक मौज करने की बजाय गौशाला में दान कर दी।
कस्बे के किशोर गहलोत ने बताया कि उसका पुत्र वासुदेव की 2019 में निकली रेलवे डी ग्रुप पॉइंट मैन की भर्ती में एग्जाम फाइट किया। जिसमें एग्जाम क्लीयर करने के साथ ही मेडिकल व फिजिकल में उत्तीर्ण हो गया। इसके बाद जनवरी 2024 में जॉइनिंग का कॉल लेटर मिला। तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद उदयपुर में ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद प्रथमबार बोरुंदा पहुंचने पर कस्बे की श्री रूप सुकून गौशाला परिसर में परिजनों को भक्तों व ग्रामीणों की मौजूदगी में पहले माह की तनख्वाह गौशाला में भैंट की। जिसे गोवंश के लिए 10 क्विंटल जौ व करीब 4 हजार का हरा चारा डाला गया। इस मौके पर गौशाला समिति अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान गौशाला समिति अध्यक्ष रिखबचंद कोठारी, जवरीलाल गहलोत, किशोर गहलोत, दिलीप, वार्डपंच हरिसिंह भाटी, रामदयाल भाटी, आईदान राम भाटी, सुरेश दर्जी, मनोहर सिंह व मुकेश कोठारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment